नीतीश कुमार अगर UP के फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे तो क्या उन्हें वोट मिलेगा? जानिए जनता की राय

ADVERTISEMENT

Phulpur voters on Nitish Kumar: यूपी की सियासत में और खासकर 2024 के आम चुनावों के संदर्भ में फिलहाल नीतीश कुमार के नाम ने सियासी…
social share
google news

Phulpur voters on Nitish Kumar: यूपी की सियासत में और खासकर 2024 के आम चुनावों के संदर्भ में फिलहाल नीतीश कुमार के नाम ने सियासी पारा चढ़ा रखा है. पिछले दिनो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर यूपी में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. ललन सिंह ने कहा कि यूपी में फूलपुर समेत अन्य सीटों से नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने का ऑफर आया है. उन्होंने आगे बढ़कर यहां तक कह दिया कि फूलपुर की जनता यह चाहती है और हम उनका सम्मान करते हैं. हालांकि नीतीश कुमार लड़ेंगे या नहीं, यह फैसला खुद उनको ही करना है.

नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर सुशील मोदी ने ली चुटकी, बोले- जमानत नहीं बचेगी

अब इस बयान के बाद तमाम सियासी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. यूपी और बिहार के बीजेपी नेता नीतीश कुमार को घेर रहे हैं कि नीतीश कुमार अगर ऐसा कुछ करते भी हैं, तो इसका कोई खास असर नहीं होगा. हालांकि इसका निर्धारण असल में स्थानीय जनता करेगी कि 2024 में वोट किसे देना है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी बात को समझने के लिए यूपी तक की टीम ने फूलपुर के मौजूदा सियासी मिजाज को समझने की कोशिश की. आपको बता दें कि फूलपुर सीट का इतिहास काफी समृद्ध रहा है. इस सीट से देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. फूलपुर में सबसे अधिक तादाद पटेल मतदाताओं की है. इसके बाद यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स हैं.

फूलपुर देश की राजनीति को बदल देंगे नीतीश? बिहार ने बढ़ाई UP की सियासी हलचल, इनसाइड स्टोरी

ADVERTISEMENT

हमने फूलपुर के मतदाताओं और स्थानीय लोगों के बीच चौपाल आयोजित कर यह जानना चाहा कि अगर नीतीश कुमार यहां से दांव आजमाते हैं, तो इसका क्या नतीजा होगा. स्थानीय लोगों से की गई यूपी तक की इस बातचीत को इस खबर की शुरुआत में टॉप पर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT