अतीक-अशरफ हत्याकांड: 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन, 2 महीने में शासन को सौंपेगा रिपोर्ट

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

Atique Son Asad News
Atique Son Asad News
social share
google news

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात हुई हत्या के मामले में विस्तृत जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन हुआ है. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 2 महीने के अंदर पूरे प्रकरण की जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगा. इस न्यायिक आयोग में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी, रिटायर्ड डीजी सुबेश कुमार सिंह, रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए थे. वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- अतीक पर गोली चलाने वाले शूटर को गैंगस्टर सुंदर भाटी से मिली पिस्टल? ये कनेक्शन आया सामने

अस्पताल परिसर में हुई थी घटना

अतीक (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इस दोहरे हत्याकांड का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से इलाके में तनाव है.

अतीक और अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था.

ADVERTISEMENT

उमेश पाल की गोली मारकर हुई थी हत्या

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित उसके दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने, ISI ने अतीक को हथियार-RDX किया था सप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और अशरफ को एक अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती केंद्रीय जेल से 26 मार्च को प्रयागराज लेकर आई थी. अदालत ने 28 मार्च को उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

अतीक का बेटा मुठभेड़ में ढेर

झांसी में 13 अप्रैल को अतीक का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. असद का शव शनिवार सुबह प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया, जबकि उसके साथी गुलाम का शव शिवकुटी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया.

ये भी पढ़ें- तुर्की में बनी पर देश में बैन, इस पिस्टल से अतीक-अशरफ को शूटर्स ने भून डाला, इतनी है कीमत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT