सहारनपुर मेयर पद के लिए BSP ने इमरान मसूद के चचेरे भाई की पत्नी खदीजा को दिया टिकट

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक तरफ नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों में निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन का दौर तेज हो चला है.

इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सहारनपुर में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. सहारनपुर में मेयर पद के लिए बीएसपी ने मंगलवार को खदीजा मसूद को अपना कैंडिडेट घोषित किया है. बीएसपी के वेस्ट यूपी और उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने बीएसपी नेता इमरान मसूद के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. खदीजा मसूद बीएसपी नेता इमरान मसूद के चचेरे भाई शाजान मसूद की पत्नी हैं. 

सहारनपुर की राजनीति में इमरान अपना एक अहम स्थान रखते हैं. यही कारण है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी सहारनपुर में मेयर प्रत्याशी की घोषणा करने से पहले इमरान मसूद को खास तवज्जो दी और उनके चचेरे भाई की पत्नी खदीजा मसूद को मेयर प्रत्याशी घोषित किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कौन हैं खदीजा मसूद?

खदीजा मसूद का जन्म 1984 में लखीमपुर जिले के गोला में हुआ था. लेकिन पिछले लगभग बीस साल से खदीजा मसूद के पिता लखनऊ में आकर बस गए थे. खदीजा मसूद ने अमेठी से BSc की डिग्री हासिल की है. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा शायान मसूद पहले से ही राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ इंटरनेशनल शूटर भी है. उसने इंटरनेशनल शूटिंग में पांच साल इंडिया को रिप्रजेंट किया है. तीन बार जूनियर नेशनल चैंपियन भी रहा है. साल 2012 में शूटिंग रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 2 पर रहा है.

शायान मसूद की पत्नी सुदिया मसूद, जो कि बीएसपी नेता इमरान मसूद की बेटी भी हैं. वह लॉ के फाइनल ईयर में हैं, जबकि खदीजा मसूद का छोटा बेटा अभी 10वीं क्लास का छात्र है. खदीजा मसूद खुद एक कुशल गृहणी के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपना समय देती रहती हैं. खदीजा मसूद के पति शाजान मसूद मुख्यतः खेती करते हैं. उनके अपने आम के बाग और फार्म हाउस भी है.

ADVERTISEMENT

बहरहाल चुनावी मैदान में किस-किस पार्टी से कौन-कौन उम्मीदवार होगा, यह भी जल्द ही तय हो जाएगा. लेकिन यह तय है कि इमरान मसूद सहारनपुर नगर निगम के मेयर सीट के चुनाव में तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर जरूर देने वाले हैं.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT