राजा रंगबाज में खुशी कक्कड़ के साथ पवन सिंह के रोमांस की हो रही चर्चा... देखें पावरस्टार का रौबदार अंदाज
पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पवन सिंह के इस नए गाने का नाम है राजा-रंगबाज. इस गाने में पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी कक्कड़ के साथ काफी पसंद आ रहा है.
ADVERTISEMENT

Pawan Singh New Song: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्म और गाने का इंतजार उनके फैंस को हमेशा रहता है. यही वजह है कि उनके गाने आते ही ना सिर्फ सोशल मीडियाा पर बल्कि लोगों की जुबान पर भी छा जाते हैं. हाल ही में पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पवन सिंह के इस नए गाने का नाम है राजा-रंगबाज. इस गाने में पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी कक्कड़ के साथ काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं खुशी कक्कड़ ने इसमें उनका साथ दिया है. पवन सिंह का ये गाना सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गाने में दिखा पवन सिंह का रंगबाज अंदाज
यह म्यूजिक वीडियो जे.एम.एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने की शुरुआत में ही पवन सिंह का खास 'रंगबाज' अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और शुभम राज ने संगीत दिया है. गाने के वीडियो का निर्देशन बद्री झा ने किया है, जबकि शानदार कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल और सनी सोनकर की है. सॉन्ग के बोल, बीट्स और डांस सब कुछ जबरदस्त हैं. पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसके मजेदार बीट्स और पवन सिंह का स्वैग लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाला है. इस वीडियो को देखने वाले भोजपुरी सिनेमा के फैंस पवन सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उन्हें टीआरपी किंग बता रहे हैं. वहीं कुछ लिख रहे हैं कि पवन सिंह का ये गाना ब्लॉकबस्टर होने वाला है.
लॉरेंश बिश्नोई गैंग से धमकी को लेकर चर्चा में थे पवन सिंह
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह 7 दिसंबर को बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे. इस शो में पवन सिंह के आने की खबर जैसै ही उनके फैंस को मिली लोग उत्साहित हो गए. ग्रैंड फिनाले के इस एपिसोड में पवन सिंह ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से यादगार बना दिया. लेकिन इस शो के ऑन एयर होने से पहले ही पवन सिंह से जुड़े और उनका काम देख रहे लोगों को धमकी भरे मैसेज मिलने लगे. पवन सिंह को ये धमकी लॉरेंश बिश्नोई गैंग की तरफ से देते हुए कहा गया कि दोबारा सलमाम खान के साथ काम नहीं करना...नहीं तो गोली मार देंगे. इस धमकी के बाद पवन सिंह ने मुंबई क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: 6.8 मिलियन फॉलोवर्स वाली भोजपुरी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की टोंड बॉडी का सीक्रेट क्या है?











