Ram Mandir: चंपत राय बोले- ‘प्राण प्रतिष्ठा के लिए अरुण योगी राज की मूर्ति का हुआ चयन’
चंपत राय ने बताया कि लगभग सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा 12 बजकर 20 मिनट पर आरम्भ होगा.
ADVERTISEMENT

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि लगभग सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा 12 बजकर 20 मिनट पर आरम्भ होगा. कर्मकांड की सभी विधि वाराणसी के लक्ष्मीकांत दीक्षित जी के द्वारा संपन्न होगी. प्राण प्रतिष्ठा की विधि 16 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी.पूजन विधि का कार्य 21 जनवरी तक चलेगा. मूर्ति का वजन 120 से 200 किलो तक होंगी.









