राज ठाकरे का विरोध कर रहे बृजभूषण सिंह की असल ‘मंशा’ क्या? जानें पर्दे के पीछे की कहानी
बीजेपी में इन दिनों एक नया ‘सिरदर्द’ उभर चुका है और वह है महाराष्ट्र की राजनीति के नए मोहरे राज ठाकरे के खिलाफ कैसरगंज सांसद…
ADVERTISEMENT

बीजेपी में इन दिनों एक नया ‘सिरदर्द’ उभर चुका है और वह है महाराष्ट्र की राजनीति के नए मोहरे राज ठाकरे के खिलाफ कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का ओपन चैलेंज. बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या में न घुसने देने का तब तक ऐलान कर दिया है, जब तक वह उत्तर भारतीयों पर पहले किए गए हमले या फिर उनके बयानों के लिए माफी न मांग लें. बृजभूषण शरण सिंह यहीं नहीं रुक रहे हैं, बल्कि वह अयोध्या के आसपास और पूर्वाचल के जिलों में घूम-घूम कर 5 जून के लिए यह तैयारी भी कर रहे हैं. कहीं, राज ठाकरे को अगर रोकना पड़े तो लोगों को भी अयोध्या ला सकें. बृजभूषण सिंह ने ‘अयोध्या चलो’ का नारा भी दिया है.









