पेट्रोल पर विवादित बोल वाले मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अब PM मोदी को बताया भगवान, पढ़ी कविता
योगी सरकार में युवा कल्याण और पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. पिछले दिनों…
ADVERTISEMENT

योगी सरकार में युवा कल्याण और पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. पिछले दिनों उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर एक अजीबोगरीब बयान दिया था. अब इस बार उन्होंने सीधे पीएम मोदी को ही भगवान बता बकायदा उनके लिए कविता पढ़ दी है.
उपेंद्र तिवारी ने हरदोई में अमृत महोत्सव के दौरान स्वच्छ भारत गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मंच से अपने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के किसी भी गठबंधन को महाठगबंधन बताते हुए 2022 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की जीत का दावा किया.
हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में स्वच्छ भारत गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा, ‘दिल्ली-लखनऊ से 100 रुपया चलेगा डीबीडी के माध्यम से हिंदुस्तान के किसी भी गांव गरीब किसान मजदूर के सीधे खाते में 100 रुपया ही पहुंचेगा. कोई भी माई का लाल उसमें चोरी नहीं कर सकता और जो चोरी करेगा ऐसे लोगों की जगह जेल की सलाखों में होगी. इसलिए मित्रों में गर्व के साथ कहता हूं- अभिमान करो तुम मोदी पर, अभिमान करो तुम मोदी पर, वह नव यूग का निर्माता है, ऐसा महापुरुष इस धरती पर एक बार ही आता है, इसलिए नरेंद्र भाई मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं. वह व्यक्ति साक्षात भगवान का स्वरूप हैं.’
उपेंद्र तिवारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘वह प्रधानमंत्री नहीं वह प्रधान सेवक के रूप में हमारे आप के बीच में काम करने के लिए आए हैं. ना उनका कोई माई है ना कोई अपना भाई है, ना कोई परिवार है, ना कोई रिश्तेदार है. मोदी और योगी जी के लिए कोई अपना है, तो योगी जी कहते हैं हमारे लिए उत्तरप्रदेश की 24 करोड़ जनता है और मोदी जी कहते हैं कि हमारे लिए हिन्दुस्तान की 136 करोड़ जनता है, जिसके लिए मैं जीता हूं और उसी के लिए मैं मरता हूं.’
यह भी पढ़ें...
उपेंद्र तिवारी ने ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव का गठबंधन होने के सवाल पर कहा, ‘देखिए इस तरीके का गठबंधन नहीं महागठबंधन 2019 के बीच चुनाव में हुआ था. उस समय भी माननीय ओम प्रकाश राजभर जी अलग थे. उनकी पार्टी अलग से चुनाव लड़ी थी और 24 दलों का एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का गठबंधन एक तरफ था. आप लोग भी कह रहे थे कि 10 से ऊपर सीट नहीं आएंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश से 66 सांसद जीत गए. चाहे जिसका महाठगबंधन बन जाए, उत्तर प्रदेश की जनता उन लोगों के बहकावे में आने वाली नहीं है.’
योगी सरकार के मंत्री बोले- ‘95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, अभी भी बहुत कम हैं दाम’