सर्वे: फरवरी के महीने में CM योगी और अखिलेश यादव में कौन था आगे? ये आंकड़ा चौंका देगा आपको
Mood of the Nation Poll: यूपी में अगर फरवरी के महीने में चुनाव होते तो सपा और भाजपा में कौन आगे रहता? इसी सवाल का जवाब हासिल करने के लिए नीचे पूरी खबर पढ़िए.
ADVERTISEMENT

Mood of the Nation Poll: 2027 के चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. धीरे-धीरे ही सही, लेकिन सत्ताधारी भाजपा और यूपी के मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अपनी कमर कस तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ भाजपा का दावा है कि सूबे में वे लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी. वहीं, सपा का कहना है कि '27 में साइकिल' आएगी. इस बीच दोनों दलों के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर भी जारी है. दोनों पार्टी एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा. इस बीच हमारे पार कोई लेटेस्ट आंकड़ा तो नहीं है पर 2024 के अगस्त महीने और 2025 के फरवरी के MOTN (मूड ऑफ़ था नेशन) सर्वे के आंकड़े हैं. तो आज हम आप इस खबर में आपको बताएंगे कि इन दोनों सर्वे में कौन आगे था और कौन पीछे?
अगस्त में कौन था आगे?
आपको बता दें कि अगस्त में Mood of the Nation Poll के जो आंकड़े सामने आए थे, उनमें इंडिया गठबंधन, NDA से आगे था. अगर तब चुनाव होते तो NDA को 39 जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 40 सीटें जाने की संभावना जताई गई थी. NDA में भाजपा को 35, जबकि अपना दल (सोनेलाल) को 2 और रालोद के खाते में भी 2 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, इंडिया गठबंधन में सपा को 34 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलने की बात कही गई थी.
फरवरी को कैसी थी तस्वीर?
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के आंकड़े के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगर फरवरी में चुनाव होते तो NDA गठबंधन, इंडिया गठबंधन से आगे रहता. फरवरी के सर्वे में NDA को 43 से 45 जबकि इंडिया गठबंधन को 34 से 36 सीटें मिलने का अनुमान था. सर्वे के अनुसार, फरवरी में चुनाव होते तो यूपी में भाजपा 40 जबकि उसकी सहयोगी अपना दल और रालोद मिलकर 4 सीटें जीत सकती थीं. वहीं, विपक्षी सपा 30 और उसकी सहयोगी कांग्रेस 5 सीटें मिलने का अनुमान था. आपको बता दें कि Mood of the Nation सर्वे के ये आंकड़े यूपी की 80 लोकसभा की सीटों को लेकर थे.