लेटेस्ट न्यूज़

राजा भैया का विरोध, राहुल के आंदोलन की चेतावनी! जानें वो कारण जिनकी वजह से टला नजूल विधेयक

कुमार अभिषेक

UP Nazul Land Bill: विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन विधानमंडल सत्र के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. जिस नूजूल संपत्ति विधेयक को योगी सरकार ने बुधवार को ध्वनिमत से विधानसभा से पास कर लिया था.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Nazul Land Bill: विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन विधानमंडल सत्र के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. जिस नूजूल संपत्ति विधेयक को योगी सरकार ने बुधवार को ध्वनिमत से विधानसभा से पास कर लिया था. एक दिन के भीतर ही योगी सरकार उससे पीछे हटती दिखी और उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. यानी विधानपरिषद में इसे पास करने की जगह उसे प्रवर समिति को भेज दिया गया. ऐसा लगता है किसी भी भूमि संबंधी कानून को लेकर सरकार के भीतर और खासकर जनप्रतिनिधियों के अंदर खौफ घर कर गया है. यही वजह है कि विधान परिषद में जिस वक्त केशव मौर्य इस नजूल संपत्ति विधेयक को पेश कर रहे थे, उसी वक्त बीजेपी के विधान परिषद सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने इसे प्रवर समिति में भेजने की मांग कर दी.

यह भी पढ़ें...