जिन्हें बच्चे नहीं हो रहे उन्हें प्रेगनेंट करने का दावा करती थी शाहजहांपुर की किरण पर असल कहानी तो कुछ और निकली
शाहजहांपुर में एक महिला किरण और उसके चार साथियों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया. किरण बीमारियों और निसंतान दंपतियों को संतान का दावा कर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर रही थी. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Shahjahanpur News
लोगों को लगता था कि हर रविवार अपने घर में भीड़ लगा धार्मिक कार्यक्रम करने वाली किरण नाम की इस महिला में कोई शक्ति है. शक्ति ऐसी कि निसंतान दंपती अगर है, तो किरण के चमत्कार से महिला प्रेगनेंट हो जाएगी. पर किसी को अंदाजा नहीं था कि चमत्कार की ओट में किरण अलग ही खेल खेल रही थी. असल में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है.









