जिन्हें बच्चे नहीं हो रहे उन्हें प्रेगनेंट करने का दावा करती थी शाहजहांपुर की किरण पर असल कहानी तो कुछ और निकली

यूपी तक

शाहजहांपुर में एक महिला किरण और उसके चार साथियों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया. किरण बीमारियों और निसंतान दंपतियों को संतान का दावा कर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर रही थी. जानें पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Shahjahanpur News
Shahjahanpur News
social share
google news

लोगों को लगता था कि हर रविवार अपने घर में भीड़ लगा धार्मिक कार्यक्रम करने वाली किरण नाम की इस महिला में कोई शक्ति है. शक्ति ऐसी कि निसंतान दंपती अगर है, तो किरण के चमत्कार से महिला प्रेगनेंट हो जाएगी. पर किसी को अंदाजा नहीं था कि चमत्कार की ओट में किरण अलग ही खेल खेल रही थी. असल में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है. 

यहां निसंतान दंपतियों को गर्भवती करने और बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोप हैं कि किरण नाम की ये महिला  लोगों को धार्मिक धर्मांतरण के जाल में फंसा रही थी. पुलिस ने किरण और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना बताती है कि कैसे आस्था और उम्मीदों का फायदा उठाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा था.

'चमत्कार' का दावा और रविवार की भीड़

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, धौली इलाके की रहने वाली किरण हर रविवार को अपने घर पर प्रार्थना सभाएं आयोजित करती थी. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि किरण बीमार लोगों को ठीक करने और निसंतान दंपतियों को संतान का आशीर्वाद देने का दावा करती थी, जिससे उसके घर पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने लगी थी. लोग दूर-दूर से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उसके पास आते थे, चमत्कारों की उम्मीद लेकर.

यह भी पढ़ें...

ग्रामीणों को हुआ शक, सामने आया धर्मांतरण का खेल

जैसे-जैसे किरण के घर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई, कुछ स्थानीय लोगों को उस पर शक होने लगा. उनकी जांच-पड़ताल में सामने आया कि किरण केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं कर रही थी, बल्कि प्रार्थना सभाओं की आड़ में कथित तौर पर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित भी कर रही थी. यह खुलासा बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि लोग इलाज या संतान की उम्मीद में आते थे, लेकिन उन्हें धर्मांतरण का रास्ता दिखाया जा रहा था.

हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

एक स्थानीय हिंदू संगठन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरकत में आई. पुलिस ने किरण के घर पर छापा मारा और वहां से उसके द्वारा किए जाने वाले अनुष्ठानों से संबंधित सामग्री बरामद की.

जांच में सामने आए ये अहम बिंदु:

- कई लोगों ने पुलिस को बताया कि किरण उन्हें चमत्कारी इलाज और आशीर्वाद का वादा करके लुभाती थी.
- वह उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए भी प्रेरित करती थी.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार?

पुलिस ने सोमवार को किरण के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

किरण (मुख्य आरोपी)

असनीथ कुमार

प्रह्लाद सिंह

मुकेश कुमार

गुरदास

इन सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक नाबालिग लड़की को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस पूरे रैकेट की गहराई तक पहुंचा जा सके.

    follow whatsapp