मऊ: ओपी राजभर ने खुद को क्यों बताया दो मुंहा सांप? अब्बास अंसारी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mau News: रविवार को मऊ के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई बड़े बयान दिए. इस दौरान राजभर ने मऊ विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ ही साथ समाजवादी पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला भी बोला. उन्होंने कहा,

“अब्बास अंसारी केवल हमारी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़े थे, लेकिन वह नेता समाजवादी पार्टी के हैं. समाजवादी पार्टी ने हमको 12 कैंडिडेट दिए थे उसी में से वह भी थे, केवल सिंबल हमने दिया है. वह हमारी पार्टी से विधायक जरूर हैं, लेकिन नेता समाजवादी पार्टी के हैं. ईडी अपना काम कर रही है.”

ओम प्रकाश राजभर

नेताओं पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने कहा कि ‘नेता दो मुंहा सांप होते हैं. कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. उसी में हमको भी समझ लीजिए.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानें ओपी राजभर ने क्या-क्या कहा?

ईडी द्वारा अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार किया है, अब वह अदालत में अपना पक्ष रखेंगे.’ मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से अब्बास अंसारी विधायक हैं? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी से विधायक जरूर हैं, लेकिन नेता समाजवादी पार्टी के हैं.’ अब्बास अंसारी को अपनी पार्टी से निकालने के सवाल पर राजभर ने कहा कि ‘हम क्यों पार्टी से निकालेंगे वह तो चुनाव आयोग का काम है, हमारे निकालने से कोई निकलेगा क्या?’

अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर सुभापसा मुखिया ने कहा,

“देखिए वह न्यायालय का काम है, कानून अपना काम कर रहा है. सरकार अपना काम कर रही है और हम लोग अपना काम कर रहे हैं. मैं फिर कह रहा हूं कि अब्बास अंसारी उसी श्रेणी में आते हैं जिस श्रेणी में हमको 12 टिकट मिले था, सिंबल हमारा, प्रत्याशी उनका. जहां तक सवाल अदालत का है, अदालत अपना काम करे, ईडी अपना काम करे और हम अपनी पार्टी का अपना काम कर रहे हैं.”

ओमप्रकाश राजभर ने

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “आपने देखा कि नहीं नीतीश जी ने कहा कि मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. सरकार बनी. नीतीश जी ने कहा घर बैठ जाऊंगा लेकिन लालू की पार्टी से समझौत नहीं करूंगा, सरकार चल रही है. कश्मीर में महबूबा मुफ्ती को भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह देशद्रोही हैं, लेकिन गठबंधन हुआ. उत्तर प्रदेश में आ जाइए कोई मानने को तैयार नहीं था कि सपा बसपा गठबंधन होगा.”

मऊ में BJP नेता के भतीजे को गोली मारने के आरोपी की गिरफ्तारी LIVE, मुख्तार से कनेक्शन?

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT