जानलेवा हमले में घायल हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, अस्पताल के बेड से की ये अपील

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया. चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर फायरिंग की गई. एक गोली चंद्रशेखर आजाद के पेट को छूती हुई निकल गई. चंद्रशेखर की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की गई.

चंद्रशेखर आजाद पर हुए इस हमले के बाद पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बताई जा रही है. हालांकि इस बीच अस्पताल के बेड से चंद्रशेखर आजाद ने एक वीडियो अपील जारी की है.

भीम आर्मी चीफ ने अपने साथियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इस वीडियो अपील में चंद्रशेखर आजाद ने कहा,

‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करूंगा कि वे शांति बनाए रखें. अस्पताल के बाहर या कहीं भी मौजूद साथियों से मेरी अपील है कि हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे. हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है.मैं ठीक हूं, बस आपसे अपील कर रहा हूं कि शांति बनाए रखें. मेरी बात को मानिएगा. कल एक त्योहार भी है और सभी लोगों को अपने त्योहार का उत्साह होता है. आप मुझसे प्यार करते हैं, तो मेरी बात को मानिए और शांति बनाए रखिए. कुदरत का आशीर्वाद है, अभी मुझे कुछ होने वाला नहीं है. मैं स्वस्थ हूं.’

इससे पहले अस्पताल में घायल होने के दौरान भीम आर्मी चीफ ने पुलिस को पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ सही से याद नहीं है, लेकिन हमारे साथियों ने पहचाना है. हमले के बाद गाड़ी आगे सहानरपुर की तरफ भागी. हाइवे की तरफ भागी. हमने यूटर्न लिया. हमारी अकेली गाड़ी थी उस समय. हमारे साथ के लोग शायद आगे-पीछे थे. हमारी गाड़ी में पांच लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर साहब को भी शायद गोली लगी है.’

अस्पताल के बाहर समर्थकों का लगा तांता

उधर आजाद पर हमले की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों का अस्पताल में तांता लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहारनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा भी अस्पताल पहुंचे.

पुलिस ने क्या कहा?

नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया, ‘‘आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर कई राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई। इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गए.’’

ADVERTISEMENT

मांगलिक ने बताया,

‘‘घायल चन्द्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.’’

अधिकारी ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT