MOTN Survey में BJP के अंदर पीएम पद के उम्मीदवार में गृह मंत्री शाह और CM योगी में कड़ी टक्कर, दोनों के बीच बस इतना फासला
MOTN Survey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी शिखर पर है. भाजपा में उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी बहस और कयासों का बाजार गर्म है. जानें अमित और सीएम योगी में कौन आगे?
ADVERTISEMENT

MOTN Survey: देश में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी शिखर पर है. वहीं भाजपा में उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी बहस और कयासों का बाजार गर्म है. इसी सवाल पर इंडिया टुडे और सी-वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे ने कुछ अहम आंकड़े सामने रखे हैं. सर्वे में यह सवाल पूछा गया था कि 'आप किसे मोदी के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सबसे उपयुक्त मानते हैं?' सर्वे के नतीजे बताते हैं कि इस रेस में देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर है, जिसमें अमित शाह मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.
अगस्त 2025 के आंकड़े में शाह vs योगी
सर्वे के ताजा आंकड़ों (अगस्त 2025) के अनुसार, अमित शाह को 28% लोगों ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सबसे उपयुक्त माना है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26.4% लोगों ने पसंद किया है. दोनों के बीच का अंतर बेहद कम है, जो इस दौड़ को और भी रोमांचक बनाता है.
इस सर्वे में अन्य नेताओं को भी लोगों ने अपनी पसंद बताया है:
यह भी पढ़ें...
नितिन गडकरी: 7.3%
राजनाथ सिंह: 2.6%
निर्मला सीतारमण: 2.6%
पिछले दो साल का ट्रेंड: योगी ने भरी लंबी छलांग
अगर पिछले दो सालों के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए, तो यह साफ दिखता है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जबकि अमित शाह की लोकप्रियता में हल्का उतार-चढ़ाव आया है.
- अगस्त 2023 में अमित शाह को 28.9% लोगों ने पसंद किया था, जबकि योगी आदित्यनाथ 25.6% पर थे.
- फरवरी 2024 में अमित शाह का ग्राफ गिरकर 28.8% पर आया, जबकि योगी 24.7% पर थे.
- अगस्त 2024 में अमित शाह 25.7% पर थे और योगी की लोकप्रियता 18.8% तक गिर गई थी.
- फरवरी 2025 में योगी ने जोरदार वापसी करते हुए 25.3% का आंकड़ा छुआ, जबकि शाह 26.8% पर थे.
- और अब, अगस्त 2025 में योगी आदित्यनाथ 26.4% पर पहुंच गए हैं, जो उनके लगातार बढ़ते जनाधार का संकेत है.
वहीं, नितिन गडकरी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है. फरवरी 2025 में उन्हें 14.6% लोग पसंद करते थे, जो अब घटकर 7.3% रह गया है. यह सर्वे दिखाता है कि भाजपा के भीतर भावी नेतृत्व को लेकर जनता की राय लगातार बदल रही है और योगी आदित्यनाथ एक प्रमुख दावेदार के रूप में तेजी से उभर रहे हैं.
आपको बता दें कि इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे CVoter द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था. यह सर्वे पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 2,06,826 लोगों से बात करके तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: MOTN Survey: अगर आज यूपी में हुए लोकसभा चुनाव तो भाजपा, सपा और कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीट