लेटेस्ट न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ का बिहार चुनाव वाला प्लान हो रहा सेट! उनकी इस ताकत का इस्तेमाल करने की तैयारी में BJP

कुमार अभिषेक

भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उतारने की तैयारी कर रही है. योगी की लोकप्रियता खासकर सीमांचल में भाजपा के लिए चुनावी बढ़त का सहारा बनेगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनावों की घड़ी नजदीक आई है, तो इसका असर उत्तर प्रदेश में भी खूब देखने को मिल रहा है. जानकारी मिली है कि बिहार चुनाव प्रचार के लिए अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की बिहार में चुनावी सभाओं का कार्यक्रम तैयार हो रहा है.  ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी बिहार में दो दर्जन से अधिक जनसभाएं कर सकते हैं. 

सीएम योगी की इस छवि को भुनाने की कोशिश में BJP

इस साल की शुरुआत में महाकुंभ की सफलता और बिहार से कुंभ में आए लोगों की भारी संख्या को देखते हुए सीएम की सभाओं को अलग नजरिए से देखा जा रहा है. यूपी में धार्मिक टूरिज्म में बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी होती है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की फैन फॉलोइंग भी इस वक्त बढ़ी हुई है. खासकर सीमांचल इलाके में योगी आदित्यनाथ की डिमांड पहले से ज्यादा रही है. 

बिहार में गठबंधन सहयोगियों के साथ जूझती दिख रही BJP

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में इस बार 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. यहां 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होनी है. बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. बिहार में बीजेपी अपने गठबंधन जेडीयू के नेता और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार के चेहरे को आगे कर चुनाव में उतरी है. पर बीजेपी को अपने दूसरे सहयोगियों जैसे हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) के जीतन राम मांझी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान से तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें...

ये दोनों सहयोगी ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे हैं. खासकर चिराग पासवान कुछ ज्यादा ही रूठे नजर आ रहे हैं. इस बीच सीएम योगी के चुनावी कार्यक्रम की सुगबुगाहट सामने आई है. बीजेपी को उम्मीद है कि सीएम योगी की लोकप्रियता बिहार में उसके पक्ष में काम आ सकती है.

यह भी पढ़ें: 23 साल की अंजली की हुई थी नई-नई शादी, इसका गला रेतने वाला तो प्रेमी बलवीर निकला, सिराथू का ये कांड चौंका देगा

    follow whatsapp