लेटेस्ट न्यूज़

सपा चीफ अखिलेश यादव के साथ अकेले में क्या-क्या बात हुई? आजम खान ने खोल दिया राज

समर्थ श्रीवास्तव

UP News: अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करने के बाद आजम खान ने बड़ा बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav meets Azam Khan, Akhilesh Yadav calls Azam Khan heartbeat, Azam Khan false cases news, Akhilesh Yadav latest statement on Azam Khan, Samajwadi Party leaders meeting news
Akhilesh Yadav meets Azam Khan
social share
google news

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रामपुर में आजम खान से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने आजम खान को सपा की धड़कन भी बताया. इसी बीच हमारे सहयोगी आजतक ने आजम खान से खास बात की है.

हमारे सहयोगी आजतक से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि वह अखिलेश से अलग कब हुए थे. उन्होंने ये भी कहा कि मुलाकात के दौरान कोई शिकवा और शिकायत नहीं हुई. सिर्फ पार्टी और सेहत को लेकर बात हुई.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश और आजम खान के बीच क्या-क्या बात हुई?

आजम खान ने कहा, दिल अखिलेश से जुदा कब हुए थे. मुलाकात के दौरान कोई शिकवा और शिकायत नहीं हुई. आजम खान ने बताया कि अखिलेश के साथ मुलाकात में समाजवादी पार्टी को लेकर बात हुई और सेहत को लेकर बातचीत हुई.

आजम खान ने आगे कहा, वह सालों बाद अखिलेश से मिले. अखिलेश सारी परेशानियों को जानते थे. अखिलेश ने कानूनी तौर पर भी मदद की और उन्हें मदद करनी भी चाहिए. आजम खान ने कहा कि अभी परेशानियों का दौर खत्म नहीं हुआ है. कई केस हैं. जुर्माना है. आजम खान ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें हर केस में ज्यादा से ज्यादा सजा दी गई. इस दौरान आजम खान ने रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर साफ कहा कि वह उन्हें पसंद न पहले थे और न ही अब हैं.

    follow whatsapp