लेटेस्ट न्यूज़

आजम खान को लेकर मोहिबुल्ला नदवी का धाकड़ इंटरव्यू, चुन-चुन कर रखी अपनी बात

सरिता तिवारी

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जेल से बाहर आने के बाद रामपुर से सपा के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को पहचानने से इनकार कर दिया. ऐसे में जब मोहिबुल्ला नदवी से यूपी Tak ने आजम खान की उनसे नाराजगी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि नाराजगी की कोई वजह है. वहीं अखिलेश और आजम की मुलाकात को लेकर मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि इस उम्र में जो लोगों की फर्माइश होती है उसे पूरा करना ही अच्छा माना जाता है और इसी वजह से अखिलेश यादव ने उनकी इस आरजू को पूरा किया.

ADVERTISEMENT

Mohibullah Nadvi
Mohibullah Nadvi
social share
google news

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को रामपुर में सपा के कद्दावर नेता आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की. करीब 23 महीनों के बाद सीतापुर जेल से छूटकर आए आजम खान पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे. मगर अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद कई अटकलों पर विराम लग गया है. दूसरी तरफ जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने कई इंटरव्यू दिए जिसमें उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रामपुर के मौजूदा सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी को लेकर अपनी नाराजगी पेश की. एक इंटरव्यू में आजम ने रामपुर लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि 'इस जीत को मेरी हार न मानी जाए'. आजम के इस बयान को नदवी के ऊपर हमले के तौर पर देखा गया. इस बीच यूपी Tak ने मोहिबुल्ला नदवी से बातकर उनका पक्ष जाना है. खबर में आगे जानिए नदवी ने यूपी Tak के सवालों का क्या जवाब दिया है.

आजम खान की नाराजगी को लेकर मोहिबुल्ला नदवी ने क्या कहा

मोहिबुल्ला नदवी से जब आजम खान से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि नाराजगी की कोई वजह है. नदवी ने कहा कि रामपुर के लोगों ने मुझे अपना रिप्रेजेंटेटिव चुना है और घनश्याम लोधी की सीट मैंने छीनी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के हर सदस्य को इसका स्वागत करना चाहिए. बता दें कि आजम खान जब जेल से निकले तो उनसे मोहिबुल्ला नदवी को लेकर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने नदवी को पहचानने से साफ इनकार कर दिया. इस सवाल का जवाब देते हुए मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि आजम खान उन्हें नहीं पहचानते जो रामपुर की जामा मस्जिद में 75 साल तक इमाम रहे. ऐसे में वह ग्रामीण इलाके से आने वाले मुझ जैसे शख्स को कैसे पहचानेंगे.

मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि 'रामपुर के लोगों ने समाजवादी पार्टी और मोहिबुल्ला को सपोर्ट किया है. हम उन लोगों को कभी नहीं छोड़ेंगे.' आजम खान से उनकी मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि आजम खान उम्र के इस पड़ाव पर कई मुसीबतें झेलकर लंबे समय के बाद जेल से बाहर आए हैं. ऐसे में एक इंसानी हमदर्दी के और पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के कारण अखिलेश यादव उनका हाल चाल जानने आए थे. इस बीच आजम खान की ये ख्वाहिश थी कि अखिलेश यादव अकेले आएं. ऐसे में इस उम्र में पहुंचने के बाद जो लोगों की फर्माइश होती है उसे पूरा करना ही अच्छा माना जाता है और इसी वजह से अखिलेश यादव ने उनकी इस आरजू को पूरा किया.  

यह भी पढ़ें...

क्या अखिलेश के साथ आजम से मिलने जाएंगे मोहिबुल्ला नदवी?

आजम से मुलाकात को लेकर सवाल पर नदवी ने कहा कि रामपुर के लोग अखिलेश यादव को उनकी आइडियोलॉजी के कारण वोट देते हैं वो इन दिखावी चीजों से बहुत दूर हैं.उन्होंने कहा कि लोगों की नजर मंजिल के मनारों पर है. यहां के लोग आइडियोलॉजी के लिए वोट देते हैं. अब पर्टिकुलर किसी फैमिली या किसी शख्सियत के लिए वोट देना भारत के मुस्लमानों की डिक्शनरी में नहीं रह गया है. वहीं जब नदवी से पूछा गया कि अगर आजम खान उनके सामने आते हैं या उनकी उनकी कोई मुलाकात होती है तब क्या होगा? इसपर उन्होंने कहा कि 'हमारा काम तो उनको इज्जत देना है, सबकी सलामती की दुआ करना है और गलतफहमियों को दूर करना है. 

क्या आजम से नाराज हैं मोहिबुल्ला नदवी?

यूपी Tak ने जब  मोहिबुल्ला नदवी से सवाल किया कि क्या वह आजम खान की उनको लेकर दी गई प्रतिक्रिया से नाराज हैं? इसपर उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की जो बातें होती हैं वह तानों में भी दुआ बनकर लगती हैं. आगे उन्होंने कहा कि वह (आजम खान) बराबर दुआ दे रहे हैं. इसी तरह से दुआ देते रहें.

यहां देखें यूपी Tak के साथ मोहिबुल्ला नदवी का स्पेशल इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव के लिए सपा ने जारी की कैंडिडेट की लिस्ट, देखें किसे-किसे मिला टिकट

 

    follow whatsapp