लेटेस्ट न्यूज़

मायावती ने रैली में भला-बुरा सुनाया तो अखिलेश यादव ने भी खोल दिया मोर्चा! रिएक्शन में कह दीं ये बातें

आयुष अग्रवाल

UP News: लखनऊ में हुई महा रैली में मायावती ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. अब सपा चीफ ने भी बसपा सुप्रीमो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav. Akhilesh Yadav on Mayawati. SP. Samajwadi Party. Akhilesh Yadav News. Mayawati praises Yogi government, Mayawati attack on Samajwadi Party, Mayawati latest statement on Yogi Adityanath
Akhilesh Yadav on Mayawati
social share
google news

UP News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज सालों बाद लखनऊ में महा रैली को संबोधित किया. इस दौरान लाखों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक आए. विशाल रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया. इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार को भी घेरा. मगर कांशीराम स्मारक स्थल का ध्यान रखने और इसकी मरम्मत को लेकर भाजपा सरकार की तारीफ भी की.

बता दें कि अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए मायावती पर तंज कसा है और आरोप लगाया है कि बसपा की भाजपा से सांठगांठ है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने इन 2 लाइनों में कह दी बड़ी बात

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, क्योंकि ‘उनकी’ अंदरूनी साँठ गाँठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी. अखिलेश यादव ने बिना मायावती का नाम लिए, आरोप लगा दिया कि बसपा और भाजपा के बीच सांठगांठ है.

अखिलेश पर खूब साधे मायावती ने निशाने

आज लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था, सपा कहती है कि वह कांशीराम जी का सम्मान करती है. मगर जब ये लोग सरकार में रहते हैं, तब कांशीराम की जयंती और उनकी पुण्यतिथि उनको याद नहीं आती. मगर जब भी ये लोग सत्ता से हट जाते हैं तो इनको कांशीराम जी समेत हमारे संत और महान लोग याद आने लगते हैं.

मायावती ने सपा को निशाने पर लेते हुए ये भी कहा था कि सपा को सत्ता में रहते हुए पीडीए याद नहीं आता. मगर जब सत्ता चली जाती है तो पीडीए और हमारे संत याद आने लगते हैं. मायावती ने कहा था कि ऐसे दोगले लोगों से बचना चाहिए.

    follow whatsapp