लेटेस्ट न्यूज़

आईआरसीटीसी करा रहा मात्र 847 की आसान EMI पर 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, यूपी के इन स्टेशनों से भी ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा

उदय गुप्ता

आईआरसीटीसी नवंबर 2025 में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए 11 रात-12 दिन का खास टूर पैकेज शुरू कर रहा है. यात्रा ऋषिकेश से शुरू होगी और कई स्टेशनों से सवार होने की सुविधा है. पैकेज तीन श्रेणियों में उपलब्ध है और EMI सुविधा भी मिलती है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

भारतीय रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक खास सौगात दी है. नवंबर 2025 में 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के उद्देश्य से एक 11 रात और 12 दिन का विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जो 18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक संचालित होगा. यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से की जाएगी. खास बात यह है कि यात्री इस यात्रा की बुकिंग EMI (₹847 प्रतिमाह से शुरू) पर भी कर सकते हैं और इसमें LTC क्लेम की सुविधा भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें...