अटल बिहारी वाजपेयी की इन पंक्तियों के साथ CM योगी ने दी ‘वीर’ सावरकर को श्रद्धांजलि

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Veer Savarkar Jayanti: आज का दिन काफी अहम है. दरअसल आज एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्धाटन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आज भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामदोर सावरकर यानी वीर सावरकर की भी जयंती है. भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां एक तरफ वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उन्हें याद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नए संसद भवन के उद्धाटन पर भी नजर बनाए हुए हैं. 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी और बोली गई उन पंक्तियों का जिक्र किया, जो उन्होंने वीर सावरकर के लिए लिखी थी. 

सीएम योगी ने अटल जी की पंक्तियों को ट्वीट करते हुए लिखा,  “सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व, सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य. मां भारती के अमर सपूत, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.मातृभूमि की सेवा में उनका त्याग और संघर्ष अविस्मरणीय व अनुकरणीय है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया सावरकर को याद

सीएम योगी के साथ-साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सावरकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया,  “वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं. वे एक प्रखर राष्ट्रवादी और साहस की प्रतिमूर्ति थे. भारत की स्वाधीनता के लिए जो कष्ट उन्होंने सहे उसकी कल्पना भी मुश्किल है. देश की आज़ादी में उनका संघर्ष और योगदान भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT