UP Politics: बसपा चीफ मायावती ने राहुल गांधी पर हमला कर बोली ये विस्फोटक बात
बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली है.
ADVERTISEMENT
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली है. बसपा प्रमुख ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक सिलसिलेवार पोस्ट में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.
मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति में कोई स्पष्टता नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा "देश में वोट की खातिर ये लोग आरक्षण का समर्थन करते हैं, इसे 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाने की वकालत करते हैं, लेकिन विदेश में ये लोग आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सचेत रहें."
मायावती ने कहा कि केंद्र में इनकी सरकार ने मंडल आयोग की ओबीसी आरक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट लागू नहीं की थी. उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस ने तो एससी/एसटी के लिए पदोन्नति में आरक्षण के लिए बसपा के संघर्ष के बाद संसद में लाए गए संविधान संशोधन विधेयक को भी पारित नहीं होने दिया और वह अभी तक लंबित है."
बसपा प्रमुख ने सवाल उठाया, "आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी लोग सजग रहें. केंद्र में रहते तक कांग्रेस सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर इसके लिए आवाज उठाना....यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है?”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT