CM योगी को दोनों डिप्टी सीएम हाथ पकड़कर लेकर जाएंगे डुबकी लगवाने...अखिलेश ने मुख्यमंत्री को लेकर ऐसा क्यों कहा?
सपा चीफ अखिलेश ने यूपी सरकार और सीएम योगी को निशाने पर लिया है. अखिलेश ने इस बार महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है. द
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज के तीर छोड़ते रहते हैं. चाहे मसला किसानों का हो या कानून व्यवस्था का. अब फिर एक बार अखिलेश ने यूपी सरकार और सीएम योगी को निशाने पर लिया है. अखिलेश ने इस बार महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, यूपी सरकार का दावा है कि महाकुंभ में करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने आ रहें हैं. इसी को लेकर अखिलेश ने निशाना साधा है.
अखिलेश ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को दोनों डिप्टी सीएम हाथ पकड़कर लेकर जाएंगे डूबकी लगवाने. बीजेपी के आंकड़े फर्जी हैं. कुछ ट्रेन खाली जा रही हैं. गोरखपुर की ट्रेन पूरी खाली गई. मेरे पास वीडियो भी है. बीजेपी का हर आंकड़ा फर्जी है."
एक पत्रकार के सवाल 'रेलवे और बस ने अपने आंकड़े जारी किए हैं कि 16 लाख लोग अभी तक कुंभ जा चुके हैं' इस पर अखिलेश ने कहा, "बीजेपी और बीजेपी वालों के आंकड़े फर्जी हैं. गोरखपुर से जो ट्रेन चल रही रही है, वो खाली आ रही है."
मिल्कीपुर चुनाव पर अखिलेश ने ये कहा
अखिलेश ने कहा, "मिल्कीपुर के चुनाव जरूर देखने जाएं. डेमोक्रेसी में इस चुनाव की स्टडी हो कि आखिर कैसे जनता वहां फैसले लेती है. मिल्कीपुर में इनके पैर उखड़ते नजर आ रहे हैं. अगर हमारी चर्चा ज्यादा कर दी तो ये वर्दी वालों को आगे कर देंगे. भाजपा को हराने के लिए किसान, बहनें सब तैयार हैं. अयोध्या के किसानों की बात सपा विधानसभा और लोकसभा दोनों जगह उठाएगी.
यह भी पढ़ें...