लेटेस्ट न्यूज़

उसे भाई मानती थी मगर मोहम्मद तनुज ने तो मेरे साथ…अलीगढ़ की पीड़िता का दर्द जान गुस्सा आएगा

शिवम सारस्वत

UP News: मोहम्मद तनुज मेरे घर आता था. मैं उसे भाई समझती थी. लेकिन वो मुझसे निकाह करना चाहता था और मेरा धर्म परिवर्तन करके मुझे मुसलमान बनाना चाहता था.’ ये कहना है अलीगढ़ की रहने वाली नाबालिग लड़की की.

ADVERTISEMENT

Aligarh
Aligarh
social share

UP News: ‘मोहम्मद तनुज मेरे घर आता था. मैं उसे भाई समझती थी. लेकिन वो मुझसे निकाह करना चाहता था और मेरा धर्म परिवर्तन करके मुझे मुसलमान बनाना चाहता था.’ ये कहना है अलीगढ़ की रहने वाली नाबालिग लड़की की. उसका आरोप है कि मोहम्मद तनुज उसके घर आकर धमकी दे रहा है और उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रहा है. पीड़िता काफी डरी हुई है.

यह भी पढ़ें...