ताजमहल न होता तो आप नहीं खा पाते आगरा का मशहूर पेठा! बड़ी दिलचस्प है इसके बनने की कहानी
पूरे विश्व में आगरा अपने ताजमहल और लाल किले की वजह से जाना जाता है. देश-दुनिया से लाखों लोग हर साल आगरा का ताजमहल और…
ADVERTISEMENT

पूरे विश्व में आगरा अपने ताजमहल और लाल किले की वजह से जाना जाता है. देश-दुनिया से लाखों लोग हर साल आगरा का ताजमहल और लाल किला देखने के लिए यहां आते हैं. मगर हमारे देश में आगरा सिर्फ ताजमहल या लाल किले के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है. हमारे देश में आगरा अपनी खास मिठाई ‘पेठे’ के लिए भी काफी मशहूर है. आगरा के पेठे की मांग पूरे देश में है.









