लेटेस्ट न्यूज़

आगरा में ताजमहल की दीवार से टकराई यमुना, लगातार बढ़ रहा पानी, देखिए डूबा कितना हिस्सा

अरविंद शर्मा

Taj mahal News: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर अब 499 ft तक पहुंच गया है. यह मिड…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Taj mahal News: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर अब 499 ft तक पहुंच गया है. यह मिड डेंजर लेवल है. मौजूद वक्त में ताजमहल का दशहरा घाट, दाऊ दयाल मंदिर परिसर पानी से लबालब भर गया है. ताजमहल की यमुना किनारे बनी दीवार दो फीट तक पानी में डूब गई है. ताजमहल के पार्श्व में ताजव्यू पॉइंट में भी यमुना नदी का पानी भर गया है. ताजव्यू पॉइंट में पानी भरने के बाद व्यू पॉइंट को आम पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही ताजमहल के पीछे महताब बाग के पास में बनी ताज सुरक्षा पुलिस चौकी में भी यमुना नदी का पानी भर गया है.

यह भी पढ़ें...