कौशांबी: डॉल्फिन का शिकार कर खा गए मछुआरे, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, केस दर्ज

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi News) में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, यहां मछुआरों ने डॉल्फिन का शिकार कर लिया. उसे पकड़कर कंधे पर लादकर घर ले गए और मारकर खा भी गए. यमुना ने शिकार कर ले जाते हुए डॉल्फिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. डॉल्फिन को कंधे पर लादकर ले जाने का फोटो सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आया. वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पांच मछुआरों के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं.

डॉल्फिन का शिकार कर खा गए मछुआरे

पुलिस ने मामले में भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चायल रेंज के वन रेंजर रवींद्र कुमार ने पिपरी थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, ’22 जुलाई को कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे. इस दौरान उन लोगों ने अपने जाल में वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत अनुसूची 1 के भाग 5 /8 घ में वर्णित गैजेटिक डॉल्फिन (प्लैटनिस्ता गैजिटिका) को फंसा लिया. आरोपी उसका शिकार कर नदी से बाहर ले आए और उसे अपना निवाला भी बना लिया.’

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

वन विभाग को मामले की जानकारी तब हुई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही चायल रेंज के रेंजर रवींद्र कुमार व बीट प्रभारी वन दरोगा राम प्रकाश रावत नसीरपुर गांव पहुंचे. जांच के बाद वन टीम ने आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50, 51(1) के तहत थाना पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि, ‘थाना पिपरी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग डॉल्फिन को ले जाते दिख रहे हैं आज इसकी शिकायत हुई किस को मार दिया गया है इसको DFO से जांच कराई गई डीएफओ ने इसकी जांच करके तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है. जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो गई है. शेष के खिलाफ साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, जो सत्यता हो गई उस पर कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT