लेटेस्ट न्यूज़

पति हरिओम के सामने ही सड़क पर निकल कर धड़कने लगा पत्नी अनुराधा का दिल! हापुड़ का दहला देने वाला मंजर

देवेंद्र शर्मा

हापुड़े के भटियाना गांव की 35 साल की अनुराधा अपने पति हरिओम के साथ बाजार जा रही थीं. तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान अनुराधा की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो यह घटना इतनी भयावह थी कि अनुराधा का दिल बाहर निकलकर कुछ देर तक धड़कता रहा.

ADVERTISEMENT

Hapur News: Anuradha
Hapur News: Anuradha
social share
google news

करवा चौथ की तैयारियों के बीच हापुड़ के गुलावठी मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. भटियाना गांव की 35 साल की अनुराधा अपने पति हरिओम के साथ बाजार जा रही थीं. तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.  यह हादसा इतना भयावह था कि अनुराधा का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उनका दिल सड़क पर गिरकर कुछ देर तक धड़कता रहा. यह मंजर देख हरिओम और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए.

सड़क पर धड़कता रहा अनुराधा का दिल

बुधवार दोपहर हरिओम अपनी पत्नी अनुराधा के साथ बाइक से गुलावठी बाजार जा रहे थे. तभी कपूरपुर थाना क्षेत्र में मध्य गंग नहर के पुल के पास एक ट्रक सड़क के गड्ढे से बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रक ने हरिओम की बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे अनुराधा की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हरिओम भी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क किनारे पहुंचाया. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो यह घटना इतनी भयावह थी कि अनुराधा का दिल बाहर निकलकर कुछ देर तक धड़कता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुराधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन परिजनों को सूचना न देने पर घर वालों ने हंगामा किया. सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

अनुराधा की मौत ने हरिओम और उनके दो बच्चों आयुष और आरव के सपनों को तोड़कर रख दिया है. अस्पताल में भर्ती हरिओम जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं. जबकि बच्चे मां को खोने के गम में डूबे हैं. क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना टाली जा सके.

यह भी पढ़ें...

सड़क की बदहाली बनी हादसे का कारण?

स्थानीय लोगों का कहना है कि धौलाना-गुलावठी मार्ग की हालत लंबे समय से खराब है. सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन पर सड़क की मरम्मत की मांग को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया है. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर में जब धमाका हुआ तब जहान्वी और नेहा सोनकर बाजार में थीं... ब्लास्ट के बाद 4000 रुपये का सामान छोड़ भागी थीं

 

    follow whatsapp