बागपत का संदीप करने गया था तीसरी शादी मगर हो गया लापता! पत्नी गीता का सनसनीखेज दावा
बागपत में गीता चौधरी नाम की एक महिला ने अपने पति संदीप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गीता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने शादीशुदा होते हुए भी बिना बताए उनसे शादी की. फिर तीसरी शादी की फिराक में वह घर से बाहर चला गया.
ADVERTISEMENT

Baghpat News
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गीता चौधरी नाम की एक महिला ने अपने पति संदीप और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गीता चौधरी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने शादीशुदा होते हुए भी बिना बताए उनसे शादी की. फिर तीसरी शादी की फिराक में वह घर से बाहर चला गया. लेकिन वह अचानक गायब हो गया. साथ ही महिला ने अपनी बेटी के बर्थ सर्फिकेट में पिता संदीप की जगह किसी और का नाम लिखवाने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल गीता चौधरी अपने साथ हुए धोखे और अपनी बेटी के भविष्य के लिए इंसाफ मांग रही हैं. वहीं मामला कोर्ट में होने के कारण पुलिस चुप्पी साधे हुए है.









