घर में सिलेंडर भरवाने के पैसे नहीं, मां चूल्हा जला बनाती है खाना और बुलंदशहर के पवन ने निकाल ली सिविल सेवा
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक लाने वाले बुलंदशहर निवासी पवन कुमार की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली है.
ADVERTISEMENT

UPSC Achiever Pawan Kumar Story: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक लाने वाले बुलंदशहर निवासी पवन कुमार की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली है. आपको बता दें कि पवन कुमार जिले के रघुनाथपुर गांव में रहते हैं, जहां उनके पास पक्का मकान नहीं है. पवन के मकान में पक्की छत की बजाए तिरपाल की छत है. उनके घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो मिल गया लेकिन गैस भराने के पैसे परिवार के पास नहीं हैं. गरीबी का आलम यह है कि पिता और बहनों ने मजदूरी कर पैसे जमा किए ताकि पवन के लिए किताबों का इंतजाम किया जा सके. मगर अब पवन की कामयाबी से घर में जश्न का माहौल है और उनकी मेहनत की नजीर दी जा रही है.









