लेटेस्ट न्यूज़

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस तभी ऊपर से रेलिंग तोड़ता हआ गिरा डंपर, ऐसे टला हादसा

सैयद रेहान मुस्तफा

बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. रामनगर-फतेहपुर मार्ग के बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहा एक डंपर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. इस दौरान दूसरी लाइन से गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9 बजकर 30 मिनट पर गुजर रही थी.

ADVERTISEMENT

Dumper fall on railway track
Dumper fall on railway track
social share
google news

यूपी के बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. रामनगर-फतेहपुर मार्ग के बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहा एक डंपर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. रेलवे ओवरब्रिज से डंपर गिरने पर रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान दूसरी लाइन से गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9 बजकर 30 मिनट पर गुजर रही थी. लेकिन अचानक डंपर गिरने की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों को एक झटका महसूस हुआ. इस बीच लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. 

लोको पायलट की समझदारी से टल गया बड़ा हादसा

रेलवे ओवरब्रिज से डंपर के गिरने की यह घटना उस वक्त हुई जब पास की लाइन से गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी. इस दौरान तेज झटका महसूस होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. तभी गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. यात्री घबराकर नीचे उतर आए. लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन डंपर से टकराई नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

डंपर में फंस गया चालक

इस हादसे के दौरान डंपर में चालक बुरी तरह फंस गया था. सूचना मिलते ही RPF, GRP, सिविल पुलिस, रेलवे विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत चालक को बचाने में लग गई. इस दौरान गैस कटर से डंपर काटकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया. घटनास्थल पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ गरिमा पंत और इंस्पेक्टर अनिल पांडेय भी मौजूद रहे. दुर्घटनाग्रस्त डंपर ट्रैक पर पड़े होने की वजह से कई ट्रेनें रोकनी पड़ी हैं. रेलवे विभाग राहत और मरम्मत कार्य में जुटा है. 

यह भी पढ़ें...

अर्पित विजयवर्गीय (एसपी, बाराबंकी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 'डंपर में फंसे चालक को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है.  रेलवे के अधिकारी भी आ गए हैं. ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. मलबे को साफ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: SIR का काम करते हुए अचानक गिर पड़े और हो गई मौत! बरेली के BLO सर्वेश कुमार के साथ क्या हुआ सब जानिए

 

    follow whatsapp