रूक गई थीं ऋतिक की सांसें... मां 10 मिनट तक देती रही CPR और हो गया चमत्कार, ये नजारा देखने वाले हो गए इमोशनल
Baghpat News: बागपत में एक बहादुर मां ने अपने बेटे की जान बचाई, जब वह पलटे ई-रिक्शा के नीचे दब गया. खुद घायल होने के बावजूद मां ने दस मिनट तक सीपीआर और मुंह से सांस देकर उसे मौत के मुंह से वापस खींचा, जिससे मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत, साहस और मां की ममता की गहराई को एक बार फिर साबित कर दिया. सड़क हादसे के बाद जब एक युवक की सांसें थम चुकी थीं और आसपास मौजूद लोग डर और असमर्थता के चलते तमाशबीन बने खड़े थे तब एक मां ने हार मानने से इनकार कर दिया. खुद घायल होने के बावजूद उसने करीब दस मिनट तक लगातार सीपीआर और मुंह से सांस देकर अपने बेटे को मौत के मुंह से वापस खींच लिया. यह सिर्फ एक हादसे की कहानी नहीं, बल्कि उस मां के हौसले की मिसाल है जिसने अपनी सांसों से बेटे को दोबारा जिंदगी दी.









