लेटेस्ट न्यूज़

मां मरी चुकीं और पिता ने छोड़ा …जालौन में 8 साल की मासूम राधिका DM-SP के सामने रो पड़ी फिर अधिकारियों ने लिए ये फैसले

अलीम सिद्दीकी

Jalaun News: जालौन डीएम-एसपी मंच पर थे. तभी वहां 8 साल की राधिका आ गई. वह मंच पर सीधे डीएम और एसपी के पास पहुंची. उसकी बात सुनकर दोनों अधिकारी भावुक हो गए.

ADVERTISEMENT

Jalaun News, Jalaun viral news, Jalaun police, Jalaun DM, Jalaun SP, Jalaun Viral news, up news, जालौन, जालौन न्यूज, जालौन एसपी, जालौन डीएम, यूपी न्यूज
UP News
social share

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन में इस समय जन चौपाल आयोजित हो रही हैं. यहां शासन के अधिकारी जनता से संवाद कर रहे हैं और उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं. एक ऐसी ही जन चौपाल जालौन के विकास खंड रामपुरा गांव की पंचायत कंझारी में आयोजित की गई. जन चौपाल में जालौन के जिलाधिकारी और एसपी भी आए हुए थे. मगर तभी यहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे यहां का माहौल पूरी तरह से बदल गया.

यह भी पढ़ें...