तौहीद के सिर और गर्दन पर किए थे 14 वार, उसकी पैंट में मिले लोगो ने राशिद-आनंद तक पहुंचवाया तो खुली खौफनाक क्राइम कुंडली
Banda Tauheed Hasan Murder Case: बांदा में तौहीद का शव पुलिस को मिला. मगर ये युवक बांदा का नहीं था. इस केस का पुलिस ने जिस तरह से खुलासा किया और जो कहानी निकलकर सामने आई. वह आपको भी चौंका देगी.
ADVERTISEMENT

UP News
Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda Big Crime) से जुर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक के सीने और सिर पर चापड़ से 14 वार किए गए और उसे दर्दनाक मौत दे डाली गई. 17 जनवरी के दिन युवक का शव मिला तो हड़कंप मच गया. जिस तरह से युवक की हत्या की गई थी, उसे देख पुलिस तक हैरान रह गई थी. निर्ममता की हद पार कर दी गई थी. अब इस पूरे कांड का बांदा पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पहले इस केस से जुड़ी ये अहम जानकारी जानिए.









