संभल हिंसा केस में ASP अनुज चौधरी पर FIR का आदेश देने वाले CJM विभांशु का ट्रांसफर, यहां भेजे गए
CJM Vibhanshu Sudhir Transfer: संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में एएसपी अनुज चौधरी और 20 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का अचानक तबादला कर दिया गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर उन्हें संभल से सुल्तानपुर भेजा गया है.
ADVERTISEMENT

ASP Anuj Chaudhary
CJM Vibhanshu Sudhir Transfer: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़के हिंस्सा मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट CJM विभांशु सुधीर ने ASP अनुज चौधरी के अलावा 15 से 20 पुलिकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इस बीच CJM विभांशु सुधीर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर अचानक संभल से ट्रांसफर कर दिया गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार उन्हें संभल से हटाकर सुल्तानपुर भेजा गया है.इसके साथ ही उन्हें CJM से हटाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) यानि डिमोशन वाला पद दिया गया है.









