गाजियाबाद के देहली-6 चिकन प्वाइंट के मालिक-कारीगर के खिलाफ शिवाकांत पांडेय ने करवाई थी FIR, हुआ एक्शन, मामला जान घिन आएगी
Ghaziabad Crime News: यूपी के गाजियाबाद में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी. ये वीडियो देहली-6 चिकन प्वाइंट से सामने आया था. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ था. अब मामले में एक्शन हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: गाजियाबाद में स्थित देहली-6 चिकन प्वाइंट पर अगर आपने कभी खाया है तो ये मामला जानकर आपको भी घिन आ जाएगी. यहां जो काम हो रहा था, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल यहां से एक वीडियो सामने आई थी. वीडियो में दिख रहा था कि जब कारीगर रोटी बना रहा था तो वह रोटी पर थूक भी रहा था. इसका वीडियो वायरल हो गया था, जिसने हड़कंप मचा गया था. लोग भी घटना को लेकर गुस्से में थे. अब मामले में एक्शन हो गया है.









