लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया के सरकारी स्कूल में डांस करती दिखीं बार गर्ल्स तो मचा बवाल फिर हेड मास्टर राम सिंगार यादव के साथ ये हुआ

राम प्रताप सिंह

Deoria School Bar Girl Dance Video: देवरिया के एक सरकारी स्कूल में शिक्षा की मर्यादा तार तार होने का मामला सामने आया है. सदर विकास खंड के महुई गांव में एक व्यक्ति ने अपनी मां के ब्रह्मभोज के अवसर पर स्कूल परिसर के भीतर ही बार बालाओं के डांस का आयोजन कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़कियां फिल्मी गानों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENT

Deoria School Bar Girl Dance Video
Deoria School Bar Girl Dance Video
social share

Deoria School Bar Girl Dance Video: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अक्सर मिड-डे मील या पढ़ाई को लेकर खबरें आती हैं. लेकिन देवरिया के सदर विकास खंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय ने तो हद ही पार कर दी. यहां स्कूल परिसर के भीतर देर रात गांव वालों के लिए डांस परफॉर्मेंस रखा गया था. इस दौरान बार गर्ल्स स्टेज पर डांस कर रही थीं. बता दें कि इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन गांव के ही रहने वाले जितेंद्र यादव ने किया था वो भी अपनी मां के ब्रह्मभोज के दौरान. स्कूल परिसर में बार गर्ल्स के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बार की लड़कियां फिल्मी गानों पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.रात भर चले इस कार्यक्रम में मर्यादा की धज्जियां उड़ाई गईं और सुबह जब वीडियो वायरल हुआ तो बेसिक शिक्षा विभाग की नींद उड़ गई.

यह भी पढ़ें...