बहन की कॉल रिकॉर्डिंग सुन शाहजहांपुर के शेर सिंह पर सवार हो गया खून! ऐसी क्या बातें कर रही थी लड़की?
UP News: बहन-भाई के बीच यूपी के शाहजहांपुर में खून बहा है. यहां एक भाई ने अपने ही हाथों से अपनी 22 साल की बहन का कत्ल कर दिया है. इस हत्याकांड के पीछे की जो वजह सामने आई है, उसने पुलिस को भी चौंका दिया है. फिलहाल आरोपी भाई अरेस्ट हो गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: दिमाग पर जब खून सवार हो जाए तो फिर इंसान सब भूल जाता है और वह हैवान बन जाता है. शाहजहांपुर के शेर सिंह के दिमाग पर भी खून सवार हो गया और वह अपनी बहन के लिए ही हैवान बन बैठा. शेर सिंह ने अपनी 22 साल की बहन के सिर पर धारदार हथियार से ऐसा वार किया कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और जमीन खून से लथपथ हो गई.
ये सनसनीखेज मामला शाहजहांपुर के इटौरा गोटिया गांव से सामने आया है. यहां मंगलवार के दिन जो हुआ, उसने गांव में हड़कंप मचा कर रख दिया. जिस शेर सिंह को अपनी बहन से प्यार था, उसी ने अपनी बहन को ऐसी खौफनाक मौत दी कि देखने वालों का दिल दहल गया.
क्यों की बहन की निर्मम हत्या?
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शेर सिंह ने शक की वजह से अपनी बहन का कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवती लगातार शादी के रिश्ते ठुकरा रही थी. इसको लेकर परिजन काफी परेशान थे. इसी दौरान एक दिन शेर सिंह के हाथ उसकी बहन का मोबाइल लग गया.
यह भी पढ़ें...
बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने बहन के मोबाइल की कुछ रिकॉर्डिंग सुन ली. इसे सुनने के बाद ही वह भड़क गया. उसे शक हो गया कि उसकी बहन कई युवकों से बात करती है. वह कई युवकों के संपर्क में हैं. इसी वजह से वह रिश्ते ठुकरा देती है. इसके बाद उसने बहन का मोबाइल अपने पास रख लिया.

फोन लेने पहुंची बहन तभी...
मामले की जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन युवती अपना फोन लेने अपने भाई शेर सिंह के पास गई. इस दौरान आरोपी युवक उसपर फिर भड़क गया. भाई-बहन के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान शेर सिंह ने धारदार हथियार उठाया और अगले ही पल उसे बहन की गर्दन पर चला दिया. शेर सिंह ने पूरी ताकत से ऐसा हमला किया कि मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई.
एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि आरोपी युवक ने पूछताछ में माना है कि उसने गुस्से में आकर अपनी बहन की हत्या की है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.











