लेटेस्ट न्यूज़

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली में सीएम योगी ने युवाओं को बताया उनका सामर्थ्य, 170 देशों वाली बात पर किया फोकस

यूपी तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के अवसर पर युवाओं के सामर्थ्य को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सिर्फ खेल, अभ्यास या यूनिफॉर्म तक सीमित नहीं है बल्कि यह चरित्र और सेवा पर आधारित एक जीवन पद्धति है.

ADVERTISEMENT

CM Yogi
CM Yogi
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के अवसर पर युवाओं के सामर्थ्य को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सिर्फ खेल, अभ्यास या यूनिफॉर्म तक सीमित नहीं है बल्कि यह चरित्र और सेवा पर आधारित एक जीवन पद्धति है. सीएम ने कहा कि युवा संकल्प अगर जाग जाए, तो इतिहास बदल जाता है और युग परिवर्तन हो जाता है. जब किसी राष्ट्र का युवा जागृत होता है, तो उसका वर्तमान तेजस्वी होता है और उसका भविष्य अजेय हो जाता है.

170 से अधिक देशों में फैल रहा स्काउट्स एंड गाइड्स का विचार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि आज स्काउट्स एंड गाइड्स का विचार दुनिया के 170 से अधिक देशों में फैल रहा है. उन्होंने कहा कि यह मंच नई तकनीक और चुनौतियों के बीच तेजी से बदलती दुनिया में युवा पीढ़ी के कौशल के साथ-साथ चरित्र निर्माण और जिम्मेदारियों को लेने के लिए तैयार करने का एक सक्षम माध्यम है. उन्होंने इस जम्बूरी की थीम विकसित भारत, विकसित युवा की चर्चा करते हुए कहा कि यह जम्बूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को और मजबूत करती है. 

युवाओं के सामने महान विभूतियों के उदाहरण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कई महान व्यक्तित्वों का उदाहरण दिया. उन्होंने केरल से निकले आदिगुरु शंकराचार्य का उदाहरण दिया, जिन्होंने मात्र 32 वर्ष की आयु में देश के चारों कोनों में चार पीठों की स्थापना करके भारत की धर्म ध्वजा को ऊंचा किया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मेजर ध्यानचंद जैसे उदाहरणों का हवाला दिया. साथ ही कहा कि आयु कभी इतिहास बनाने में बाधा नहीं बनती. सीएम ने सनातन परंपरा को बचाने के लिए आक्रांताओं को चुनौती वाले सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर और उनके साथियों की शहादत को याद किया. 

यह भी पढ़ें...

सीएम ने युवाओं से सफलता प्राप्त करने के लिए सामूहिकता के महत्व पर जोर दिया.  उन्होंने कहा कि सफलता तब मिलती है जब सामूहिकता होती है. टीम भावना, अनुशासन व अपने नेतृत्व पर विश्वास कर हमें आगे बढ़ना होगा.  उन्होंने कहा कि विकसित युवा, आत्मनिर्भर और स्वदेशी भारत, स्वच्छ एवं विकसित भारत, ग्रीन एंड सस्टेनेबल भारत केवल नारे नहीं हैं बल्कि 21वीं सदी के भारत के संकल्प हैं. इसके सबसे शक्तिशाली स्तंभ हमारे युवा हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीमित क्षमताओं का प्रदेश है और यह आयोजन 61 वर्षों के बाद प्रदेश की धरती पर हो रहा है. उन्होंने बदलते हुए भारत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत 'एक' भी है और 'श्रेष्ठ' भी. यहां विरासत के साथ-साथ विकास भी है, गरीबों का कल्याण, युवाओं का उत्थान, नौजवानों के लिए रोजगार, और अन्नदाता का सम्मान भी है.  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वह पवित्र भूमि है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया और आज प्रधानमंत्री के कर-कमलों से भगवान राम मंदिर पर भगवा झंडा फहराता हुआ दिखाई दे रहा है. 

इस कार्यक्रम को राज्य सभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जैन, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य डॉ महेन्द्र सिंह, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्यायुक्त केके खंडेलवाल ने भी संबोधित किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर प्रदेश के मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार, देश-विदेश से आये स्काउट्स एंड गाइड्स उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर ध्वजारोहण से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, एक-एक चीज का जायजा लिया, पूरे आयोजन में क्या-क्या होगा सब जानिए 

 

    follow whatsapp