लेटेस्ट न्यूज़

बाइक से बांधकर अजीत सिंह को गंगा में फेंक दिया, बलिया में ऐसी दर्दनाक और बेरहम मौत उन्हें किसने दी?

अनिल अकेला

UP News: यूपी के बलिया में अजीत सिंह 23 नवंबर के दिन से ही लापता थे. मगर अब उनका शव गंगा नदी के अंदर से बरामद किया गया है. बता दें कि शव बाइक से बंधा हुआ मिला है. बाइक से रस्सी के सहारे अजीत सिंह के हाथ-पैर भी बांधे हुए मिले हैं. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

ADVERTISEMENT

Ballia, Ballia News, Ballia Police, Ballia Crime, Ballia Police, UP News, UP Viral News, UP Crime News, बलिया, बलिया न्यूज, बलिया पुलिस, बलिया क्राइम, बलिया पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को एक शव गंगा में मिला. शव बाइक से बंधा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के साथ शव को बाहर निकाला. इस तरह से शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बाइक और शव को अलग-अलग किया फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि जिस शव का शख्स मिला है, उसके भाई ने 23 नवंबर के दिन ही अपने भाई के लापता होने की खबर पुलिस को दी थी. मृतक का नाम अजीत कुमार सिंह था और उसकी उम्र 45 साल थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार की तरफ से 3 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है.

बाइक से बंधा हुआ था शव

ये सनसनीखेज मामला बलिया के थाना हल्दी से सामने आया है. यहां 25 नवंबर के दिन गंगापुर घाट पर लोगों ने गंगा में एक बाइक देखी. बाइक से शव भी बंधा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक से रस्सी खोलकर शव को कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त अजीत कुमार सिंह के तौर पर हुई.

यह भी पढ़ें...

तहरीर में मृतक के भाई ने बताया, अजीत सिंह टेंट लगाने का कारोबार करते थे. 22 नवंबर के दिन वह मझौवा गांव में गए. यहां अनीश कुमार सिंह की बहन की शादी में उन्हें टेंट लगाना था. इस दौरान रात के समय उनका पीयूष कुमार, अनीश कुमार सिंह और अंकुर सिंह से विवाद हो गया.

पीड़ित भाई का आरोप है कि इन्हीं तीनों ने मिलकर उसके भाई अजीत को मार डाला और शव को बाइक से बंधाकर, उसे गंगा में डाल दिया. बता दें कि मृतक अपने पीछे अपने बड़े भाई, छोटे भाई, पत्नी प्रियंका और 15 साल के बेटे को छोड़कर गया है. पुलिस ने तीनों नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया, शव बाइक से बंधा हुआ था. मृतक की पहचान अजीत सिंह के तौर पर हुई है. तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूछताछ की जा रही है. मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा.

हाथ-पैर भी बंधे हुए थे- पुलिस

    follow whatsapp