उधर अयोध्या में राम मंदिर पर हुआ ध्वजारोहण इधर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान कहने लगे ऐसी बातें
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान ने राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लकेर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कहा कि 'भारत एक लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश है ये कोई धार्मिक देश नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को सभी धर्म और वर्ग के लोगों की बात करनी चाहिए.'
ADVERTISEMENT

Sambhal MP Ziaurrahman
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाप्त हो चुका है. इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने 11 बजकर 45 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर धर्म ध्वजारोहण किया जिसकी भव्य और दिव्य तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बीच संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर कहा कि 'भारत एक लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश है ये कोई धार्मिक देश नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को सभी धर्म और वर्ग के लोगों की बात करनी चाहिए.'









