हापुड़ के खेत में जिस हालात में मिली इस युवती की बॉ़डी, उसे देख कांप गए लोग, दिखा खौफनाक मंजर
UP News: यूपी के हापुड़ में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. शव खेत से बरामद किया गया है. शव जिस हालत में मिला है, उसे देख पुलिस भी चौंक गई है.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: यूपी की हापुड़ पुलिस इस समय एक युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है. युवती की उम्र करीब 30 से 32 साल है. पुलिस जल्द से जल्द इसकी असल पहचान करना चाहती है. दरअसल इसके साथ जो किया गया है, उसे जान आपकी भी रूह कांप जाएंगी.









