होटल से खाना लाया हूं बोल शारिक ने बीवी गुड़िया को जो खिलाया वहीं तड़पने लगी वो! फिर उजमा से इश्क वाली बात पता चली
गुड़िया ने बताया कि उसका पति शारिक कांशीराम कॉलोनी की ही एक महिला उजमा से प्यार करता है और अब उसी से शादी करना चाहता है. आरोप है कि बुधवार को शारिक ने अपनी प्रेमिका उजमा से जहरीला खाना बनवाया और फिर गुड़िया को यह कहकर खिला दिया कि वह इसे होटल से लाया है.
ADVERTISEMENT

Bijnor News
बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां शारिक नाम का एक पति अपनी प्रेमिका की चाहत में इस कदर पागल हो बैठा कि उसने अपनी ही पत्नी गुड़िया की जान लेने की कोशिश कर डाली. आरोप है कि शारिक का उसकी पड़ोस की रहने वाली उजमा से अफेयर है. लेकिन उसकी पत्नी गुड़िया उनके बीच की रुकावट बन रही है. ऐसे में शारिक ने गुड़िया को जहरीला खाना ये बोलकर खिला दिया कि ये होटल का खाना है. लेकिन खाना खाते ही गुड़िया की तबीयत खराब होने लगी. आरोप है कि इस दौरान शारिक उसे तड़पता हुआ छोड़कर भाग गया जिसके बाद पड़ोसियों ने गुड़िया को अस्पताल में एडमिट कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.









