संभल में अब दादा मियां मजार के पास बनी मस्जिद को हटाने का फरमान! इस बीच मुतवल्ली 800 साल पुराना किस्सा ले आए
UP News: संभल प्रशासन ने एक मस्जिद को 15 दिनों का समय दिया है. प्रशासन का दावा है कि मस्जिद कब्रिस्तान की जगह पर बनी है. दूसरी तरफ इसके मुतवल्ली ने अलग ही कहानी बताई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: संभल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है. अब प्रशासन की नजर दादा मियां की मजार से सटी मस्जिद पर भी आ टिकी है. बता दें कि ये मजार संभल के संवेदनशील चौधरी सराय इलाके में स्थित है. बताया जा रहा है कि दादा मियां की मजार के पास में एक मस्जिद बनी हुई है. मगर ये मस्जिद कब्रिस्तान की भूमि पर बनी हुई है. अब प्रशासन ने इस मस्जिद को लेकर 15 दिन की हिदायत दी है.









