पहले धमकाया फिर महिलाओं के सामने ही CO सतेंद्र सिंह ने दे दी भद्दी गाली! कौन है ये पुलिस का अधिकारी?
UP News: हरदोई पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. सीओ सतेंद्र सिंह का महिलाओं के सामने गाली-गलौज वाला वीडियो वायरल है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: क्या यूपी पुलिस सच में लोगों की 'मित्र' है? हरदोई से जो नजारा सामने आया है उसे देख ऐसा तो कतई नहीं लगता है. सरकार के 'पुलिस मित्र' दावे की पोल खुद CO सत्येंद्र सिंह ने खोल दी है. CO सत्येंद्र सिंह ने उस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है जिससे इस बात की तस्दीक होती है कि पद का अहंकार उनपर भारी था. कानून के रखवाले ही अगर महिलाओं के सामने गाली-गलोच पर उतर आएंगे तो फिर उम्मीद किस से की जाएगी? हरपालपुर थाना क्षेत्र का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. एक तरफ सरकार मिशन शक्ति के जरिए महिलाओं के सम्मान की बात करती है. वहीं CO सतेंद्र सिंह का व्यवहार इन दावों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है.









