लेटेस्ट न्यूज़

माघ मेले में नागा बाबा मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी इटली की ये 22 साल की लड़की कौन? जादू हो गया इनपर!

पंकज श्रीवास्तव

22 साल की लूक्रेसिया मिलानो शहर की रहने वाली हैं. वह अपने पिता पेरांजल के साथ इन दिनों माघ मेले में आई हुई हैं. वह माघ मेले के सेक्टर 5 में अपने गुरु सीतापुर नैमिषारण्य से आए नागा संन्यासी मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

Who is Lucrecia
Who is Lucrecia
social share

Who is Lucrecia: प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 4 जनवरी से हो चुकी है. महाकुंभ की तरह माघ मेले में भी श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. यहां कुछ साधु साधना में लीन हैं तो कुछ अपने विशेष रूपों से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. माघ मेले और सनातन धर्म से प्रभावित होकर इटली की लूक्रेसिया भी यहां पहुंची हैं. लूक्रेसिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वह नागा बाबा के साथ बैठकर संगम किनारे पूजा पाठ कर रही हैं. 22 साल की लूक्रेसिया मिलानो शहर की रहने वाली हैं. वह अपने पिता पेरांजल के साथ इन दिनों माघ मेले में आई हुई हैं. वह माघ मेले के सेक्टर 5 में अपने गुरु सीतापुर नैमिषारण्य से आए नागा संन्यासी मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी हुई हैं. इस दौरान लूक्रेसिया ने यूपी Tak से बात करते हुए भारत को लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे जादुई स्थान उन्हें लगता है. इस वजह से वहां हर बार खींची चली आती हैं.

यह भी पढ़ें...