SIR को लेकर अखिलेश यादव ने उठाई आवाज, लेकिन गांव वालों ने तो ये कहकर पूरी कहानी ही पलट दी
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के शहजादेपुर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. गांव के कई वोट कटने की शिकायतें सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की मौलीखेड़ा ग्राम पंचायत के शहजादेपुर गांव में हाल ही में पंचायत चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो साझा किए, जिनमें गांव के कुछ लोगों ने अपने वोट कट जाने की बात कही थी. हालांकि, बाद में ये वीडियो डिलीट कर दिए गए थे. इस विवाद का असली कारण क्या था और एसआईआर प्रक्रिया से इसका क्या संबंध है, इस बारे में UP Tak की टीम ने गांव में जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की.









