वीडियो कॉल पर मां सत्तो की बॉडी देख चीख पड़ी बेटी मीनाक्षी फिर उसे पता चली उसके कातिल पति अभिषेक की कहानी
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसे जानकर आपका रिश्तों पर से भरोसा टूट जाएगा. यहां एक दामाद ने प्रॉपर्टी की लालच में अपनी ही सांस की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसे जानकर आपका रिश्तों पर से भरोसा टूट जाएगा. यहां एक दामाद ने प्रॉपर्टी की लालच में अपनी ही सांस की हत्या कर दी. इसका खुलासा तब हुआ जब महिला अंदर से दरवाजा नहीं खोल रही थी. ऐसे में पड़ोसियों ने मृतिका सत्तो देवी की की बेटी मीनाक्षी को दिल्ली में व्हॉट्सएप कॉल कर इसकी जानकारी दी. बेटी ने घर के अंदर जानें का एक दूसरा रास्ता बताया. जब पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो सत्तो देवी की बॉडी पड़ी हुई थी. वीडियो कॉल पर मां सत्तो को मरा हुआ देखकर उनकी बेटी मीनाक्षी की चीख निकल गई. बता दें कि सत्तो देवी के गले पर कुछ निशान भी थे जिसे देखकर ये साफ पता चला रहा था कि उनकी हत्या की गई है. लेकिन ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सत्तो देवी के दामाद ने ही की थी.
बागपत की रहने वाली सत्तो देवी की चार बेटियां हैं. सत्तो देवी गांव के मकान में अकेले रहती थीं. उनकी एक बेटी मीनाक्षी ने 13 साल पहले पड़ोस के अभिषेक शर्मा से लव मैरिज की थी. अभिषेक और मीनाक्षी दिल्ली में रहते थे. मीनाक्षी कि एक बहन रमा ने कुछ समय पहले गांव में ही अपने चाचा का एक पुराना मकान खरीदा था. हालांकि बाद में ये मकान मीनाक्षी ने ले लिया. ये मकान मीनाक्षी की मां सत्तो देवी के घर से बिल्कुल सटा हुआ था और बीच में सिर्फ एक दीवार थी.
दिल्ली में रहने वाली बेटी मीनाक्षी अक्सर मकान बनवाने के काम से गांव आती-जाती रहती थी. कुछ समय पहले पहले वह अपनी मां सत्तो को पैसे देकर गई थी. इस दौरान मीनाक्षी ने अपनी मां को ठंड की वजह से घर में रहने की सलाह दी थी. लेकिन जब अचानक सुबह-सुबह उसके पास कॉल गई कि उसकी मां सत्तो अंदर से दरवाजा नहीं खोल रही है तो वह डर गई. इस दौरान मीनीक्षी ने फोन पर ही पड़ोसियों के घर के अंदर जानें का दूसरा रास्ता बताया. जब पड़ोसी घर के अंदर गए तो सत्तो देवी की लाश चारपाई पर पड़ी मिली. वीडियो कॉल पर मां की डेड बॉडी देखकर मीनाक्षी की चीख मनिकल गई. इसके तुरंत बाद मीनाक्षी ने अपनी छोटी बहन को फोनकर घर जाने के लिए बोला.
यह भी पढ़ें...
मीनाक्षी और पड़ोसियों को सत्तो देवी की हत्या का शक उस वक्त हुआ जब उनके गले पर कुछ निशान दिखाई दिए. इस दौरान सत्तो देवी की जीभ भी बाहर निकली हुई थी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने सत्तो देवी के दामाद अभिषेक शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
इस दौरान अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह अपनी सास के घर की दीवार तोड़कर उसका हिस्सा बीवी मीनाक्षी द्वारा खरीदे हुए मकान में मिलाना चाहता था. लेकिन सत्तो देवी ने उसका विरोध कर दिया. इसी बहसबाजी के बाद अभिषेक ने मौका सास की हत्या कर दी और घर से चुपचाप निकल गया. पुलिस ने आरोपी दामाद अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने सवा आठ महीने में दिया बेटी को जन्म, जब डिलिवरी हुई तो वहां मौजूद 8 लोग कौन थे?











