लेटेस्ट न्यूज़

गोंडा में BLO की ड्यूटी कर रहे जिस टीचर विपिन यादव ने खत्म कर ली जिंदगी, उनको लेकर अब पता चली ये बात

अंचल श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था.

ADVERTISEMENT

Gonda News
Gonda News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें विपिन यादव कथित तौर पर अधिकारियों के 'दबाव' के कारण जहर खाने की बात कह रहे हैं. जिला प्रशासन ने अब इस वीडियो और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय कमेटी गठित की है.

लखनऊ में हुई टीचर विपिन यादव की मौत

जौनपुर के मालनी सराय खास निवासी विपिन कुमार यादव नवाबगंज ब्लॉक के जैतपुर माझा प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक थे और मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के खेमपुर बूथ पर BLO ड्यूटी कर रहे थे. सुबह घर से निकलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. साथी अध्यापकों ने उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत के कारण उन्हें गोंडा जिला अस्पताल से लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी जिला अस्पताल पहुंचीं और अपनी निगरानी में एंबुलेंस को लखनऊ रवाना कराया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया.

वायरल वीडियो में दबाव का आरोप

विपिन यादव की मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह किसी महिला के सवाल पर जहर खाने का कारण बताते दिख रहे हैं. पेशेंट ने महिला के पूछने पर बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है. जब उनसे पूछा गया कि 'क्यों खाये हो?' तो उन्होंने कथित तौर पर जवाब दिया कि दबाव के कारण. महिला ने पूछा कि किसके दबाव के कारण तो विपिन यादव ने एसडीएम, बीडीओ, लेखपाल और सबका दबाव होने की बात कही.

यह भी पढ़ें...

इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए हैं, वहीं पुलिस अभी किसी भी तरह की तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है. अपर जिलाधिकारी (ADM) आलोक कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो समेत अन्य सभी तथ्यों की जांच के लिए एक दो-सदस्यीय टीम गठित की गई है. इस टीम में मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP-वेस्ट) शामिल हैं. यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने फोन पर बताया कि अभी तक घटना से संबंधित कोई भी लिखित तहरीर पुलिस को नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Alert: मौसम विभाग का नया अलर्ट, अगले 48 घंटों के बाद ऐसा हो जाएगा यूपी का मौसम

 

    follow whatsapp