लेटेस्ट न्यूज़

सजधजकर सगाई करने आई लड़की और लड़के को लग गई सांवली... कौशांबी में 'शुभ मंगल' से पहले हो गया बवाल

अखिलेश कुमार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक लड़की की शादी फिक्स हुई थी. लेकिन सगाई के दिन ही लड़के ने लड़की को सांवली बताकर शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद वहां जमकर हंगामा देखने को मिला.

ADVERTISEMENT

man reject girl because of her dark complexion
man reject girl because of her dark complexion
social share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक लड़की की शादी फिक्स हुई थी. लड़का दिल्ली में नौकरी करता था. ऐसे में लड़की और लड़के पक्ष ने मिलकर दोनों की शादी और सगाई की डेट फिक्स कर दी. लेकिन सगाई के दौरान ही लड़के ने लड़की को नापसंद कर दिया. सगाई फंक्शन के लिए सजधजकर तैयार हुई लड़की को लड़के ने सांवली बताते हुए शादी से मना कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की. लेकिन लड़का अपनी बात पर अडिग रहा.

यह भी पढ़ें...