लेटेस्ट न्यूज़

धनतेरस के मेले में युवती को छेड़ रहा था मतलूफ अली, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बिगाड़ दी चाल

प्रशांत पाठक

हरदोई के धनतेरस मेले में एक किशोरी से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और मात्र तीन घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में धनतेरस के अवसर पर आयोजित मेले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. मेले में एक किशोरी से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान और मेले में किए गए सुरक्षा इंतज़ामों पर अब सवाल उठने लगे हैं.

वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

धनतेरस की रात का यह वीडियो रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले की भीड़ के बीच एक युवक किशोरी से छेड़खानी कर रहा है. वीडियो सामने आते ही स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश फैल गया, वहीं पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी. जांच के बाद आरोपी की पहचान मतलूफ पुत्र जाहिद अली के रूप में हुई है. मतलूफ की उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह मोहलिया शिवपार, थाना कोतवाली का रहने वाला है. बता दें कि पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर केवल तीन घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

सवालों के घेरे में मिशन शक्ति

यह घटना उस वक्त सामने आई है जब पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति जैसे अभियानों को लेकर दावे कर रही है. ऐसे में खुलेआम मेले जैसी सार्वजनिक जगह पर किशोरी से छेड़खानी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से एक दिन पहले पति प्रेमचंद ने पत्नी गोमती के साथ कर दिया कांड... एटा का सनसनीखेज मामला

    follow whatsapp