लेटेस्ट न्यूज़

Baghpat Tragedy: यूपी के बागपत के जैन महोत्सव में बड़ा हादसा, अभी तक 40 से अधिक घायल और 5 की मौत, आखिर हुआ क्या?

विशाल त्यागी

Baghpat Accident News: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में स्टेज गिरने से 24 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए हैं. हादसे में कई लोगों की मौत की भी खबर है.

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh,stampede, Nirvana Laddu Parv, Baghpat, Yogi Adityanath, Baghpat Jain festival tragedy, Baghpat stage collapse incident, Nirvana Laddu Parv stage collapse, Baghpat
Baghpat
social share
google news

Baghpat Hadsa: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में स्टेज गिरने से 24 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए हैं. अभी तक इस मामले में 5 लोगों की मौत हुई है तो कई लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को अस्पताल में फर्ती करवाया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, जैन संत की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के मौके पर कार्यक्रम किया जा रहा था. इस दौरान लड्डू चढ़ाने का प्रोग्राम चल रहा था. सामने आया है कि तभी स्टेज गिर गया और ये बड़ा हादसा हो गया. अभी तक इस मामले में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मृतकों की संख्या फिलहाल बढ़ सकती है. बता दें कि ये कार्यक्रम बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में हो रहा था.

बता दें कि हादसे की खबर मिलते ही मौके पर एसपी और एडिशनल एसपी भी भारी फोर्स के साथ आ गए. फिलहाल राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

बागपत जिलाधिकारी ने क्या बताया?

Baghpat में हुए बड़े हादसे पर अब बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल का भी बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बागपत जिलाधिकारी ने बताया, घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. 5 लोगों की मृत्यु हुई है.



 

    follow whatsapp